लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा XUV300 की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, इस दिन होगी लॉन्च
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Photo Credits: Twitter)

अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. दरअसल, महिंद्रा एक्सयूवी 300 इस महीने की 14 तारीख को लॉन्च होने जा रही है. ऑटो जगत के मुताबिक कंपनी ने 9 तारीख से ही कार की बुकिंग शु्रू कर दी थी. बताया जा रहा है कि कंपनी ने अब तक तकरीबन 4 हजार बुकिंग की हैं इस बात पर मुहर खुद कंपनी ने आधिकारिक तौर से लगाई है.

XUV 300 माइलेज:

बता दें कि कंपनी ने हाल में ही कार की फ्यूल इफिसेंसी का भी खुलासा किया था. खुलासे के मुताबिक एक्सयूवी 300 कार के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है. वहीं अगर डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर पर पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ें- महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की Marazzo, जानें कीमत और खूबियां

XUV 300 इंजन:

आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 300 दो इंजन विकल्प में बेची जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कार में एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो 117 हॉर्सपावर की ताकत रखता है. आपको बता दें कि ये इंजन 6 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. वहीं कार में एक 110 हॉर्सपावर की ताकत वाला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस शानदार कार के बारे में इस साल की शुरुआत में जानकारी दी थी. कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग मोड आदि फीचर दिए जा रहे हैं.

इन कारों से मुकाबला:

कंपनी के मुताबिक इस कार की लंबाई 3,995 एमएम है. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्रेटा से है. एक्सयूवी 300 को महिंद्रा ने सैंगयोंग टिवोली के आधार पर तैयार किया गया है. हालांकि ये बात सही है कि कार के मॉडल में काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे चार मीटर के दायरे में लाया जा सके. वहीं अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि अब तक कंपनी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऑटो मोबाइल जानकारों का मानना है कि एक्सयूवी 300 की कीमत 8 से 12 लाख रुपए के बीच में रह सकती है.