बिजनेसमैन ने खरीदी एक करोड़ रुपये की शानदार कार, नीलामी में 31 लाख खर्च कर खरीदा यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)

शौक बड़ी चीज होती है लेकिन महंगी कार खरीदने के बाद कोई शख्स उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए लाखों रुपये खर्च कर दे. ऐसा शायद ही आपने पहले कभी सुना हो. दरअसल, केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक बिजनेसमैन (Businessman) के. एस. बालगोपाल ने पोर्शे 718 बॉक्सटर (Porsche 718 Boxster) स्पोर्ट्स कार खरीदा है. इस स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है. अब बात जब इस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की आई तो के. एस. बालगोपाल ने मनपसंद नंबर पाने के लिए 31 लाख रुपये खर्च कर दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में सोमवार को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ने यूनीक नंबर KL-01CK-1 के लिए नीलामी आयोजित की थी. इस यूनीक नंबर के लिए बोली 500 रुपये से शुरू हुई. लेकिन बाद में यह बोली लाखों तक पहुंच गई और फिर के. एस. बालगोपाल ने 30 लाख रुपये की बोली लगाकर इस यूनीक नंबर को अपना बना लिया. के. एस. बालगोपाल ने इस यूनीक नंबर के लिए 31 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसमें 30 लाख रुपये बोली की राशि और एक लाख रुपये एप्लीकेशन और अन्य औपचारिकताओं के लिए था. यह भी पढ़ें- इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें

परिवहन विभाग के मुताबिक, यह अब तक किसी यूनीक नंबर के लिए दक्षिण भारत में लगाई गई सबसे ज्यादा बोली है. के. एस. बालगोपाल के पास लग्जरी कारों की लंबी लिस्ट है. 2017 में उन्होंने अपनी लैंड क्रूजर के नंबर (KL-01CB-01) के लिए 19 लाख रुपये बोली लगाई थी. बता दें कि के. एस. बालागोपाल, देवी फार्मा के मालिक हैं, ये प्रमुख दवा वितरण कंपनी में से एक है.