नयी दिल्ली, 28 मई: जायडस कैडिला ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली दवाओं की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण दवाओं की पैकिंग पर स्क्रैच कोड की पेशकश की है. कंपनी ने कहा कि इस पहल का मकसद ग्राहकों को यह भरोसा दिलाना है कि उन्हें सही दवा मिली है.
दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल उसके उत्पाद रेमडेक (रेमडेसिविर) और विराफिन इंजेक्शन (पेगीलेडेट इंटरफेरॉन अल्फा 2 बी) के लिए किया जा रहा है और इसे इन उत्पादों की पैकिंग पर जून के तीसरे सप्ताह से देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी
कंपनी ने कहा कि अन्य उत्पादों के लिए भी इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा.