Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने वार्ता में प्रगति की बात कही, लेकिन रूस पर अविश्वास व्यक्त किया
यूक्रेन का मारियुपोल शहर युद्ध में तबाह (Photo Credits: PTI)

रूस ने मंगलवार को तुर्की के इस्तांबुल में यूक्रेन और रूसी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के बाद घोषणा की कि रूस यूक्रेन की राजधानी कीव और उत्तरी शहर चेर्नीहिव के निकट सैन्य अभियानों को कम करेगा.

अमेरिका और अन्य देशों ने रूस की इस घोषणा पर संदेह व्यक्त किया है. जेलेंस्की ने मंगलवार रात एक वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेन के सैनिकों के ''साहस और प्रभावी कार्रवाई'' ने रूस को कीव व चेर्नीहिव के आसपास कार्रवाई को कम करने पर मजबूर कर दिया. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन में संघर्ष जारी रहने पर ‘‘गहरा खेद’’ है- इमरान खान ने जेलेंस्की से कहा

उन्होंने कहा कि यूक्रेन वार्ता प्रक्रिया को जारी रखेगा. उन्होंने रूस के प्रतिनिधियों की तरफ से आ रहे बयानों पर अविश्वास भी व्यक्त किया. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा