IPL 2025: जहीर खान लखनऊ सुपर जाइंट्स के बनेंगे नए मेंटोर, सामने आई बड़ी अपडेट
लखनऊ सुपर जाइंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटोर बनाने जा रही है.
कोलकाता, 28 अगस्त: लखनऊ सुपर जाइंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटोर बनाने जा रही है. 45 वर्ष के जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे. वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. यह भी पढें: ICC का नया बॉस बनने पर जय शाह को MCA सदस्य सूरज सामत ने दी बधाई, कहा- मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में आईसीसी आगे बढेगा
सूत्रों ने बताया ,‘‘ जहीर को टीम मेंटोर बनाया गया है. इसकी घोषणा आज शाम को होगी.’’
गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है. गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे जिसने 2024 आईपीएल जीता. अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं.
जहीर मुंबई इंडियंस में क्रिकेट निदेशक थे और बाद में वैश्विक विकास प्रमुख बने.
लखनऊ टीम के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल है.
जहीर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये आईपीएल खेल चुके हैं.
उन्होंने इन टीमों के लिये 100 मैचों में 102 विकेट लिये. उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे. लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)