बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं. जिनका 1 दिसंबर 2024 से कार्यभार शुरू होगा. जय शाह मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. बार्कले ने तीसरे टर्म के लिए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे और नवंबर में अपने कार्यकाल के अंत में पद छोड़ देंगे ऐसे में जय शाह इस पद के लिए बड़े दावेदार थे. जिन्हे अब निर्विरोध चुना गया और आईसीसी का नया चेयरमैन बना दिया गया है. यह भी पढें: Jay Shah Elected as ICC Chairman: जय शाह चुनें गए सबसे युवा आईसीसी का नया चेयरमैन, क्रिकेट के वैश्विक विस्तार और लोकप्रियता को बढ़ाने की होगी चुनौती
बता दे की अमित शाह के बेटे जय शाह ने इतिहास रच दिया है. वह सबसे कम उम्र के आईसीसी बॉस बन गए हैं. जय शाह की उम्र इस समय 35 साल है. जय शाह आईसीसी के पांचवें चेयरमैन बने हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवास और शशांक पवार आईसीसी के प्रमुख पद को संभाल चुके हैं. इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सूरज सामत ने जय शाह को आईसीसी का नया बॉस बनने पर बधाई दी है.
सूरज सामत ने ने कहा,"मैं जय शाह जी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में उनके निर्विरोध निर्वाचन पर हार्दिक बधाई देता हूँ. यह सर्वसम्मत निर्णय उनके असाधारण नेतृत्व, दूरदर्शिता और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है. मुंबई क्रिकेट संघ के शीर्ष परिषद सदस्य के रूप में मुझे क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए जय के अथक प्रयासों को देखने का सौभाग्य मिला है. खेल के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें क्रिकेट समुदाय का सम्मान और विश्वास दिलाया है."
आगे सामत ने कहा,"मुझे विश्वास है कि जय के नेतृत्व में ICC आगे बढ़ता रहेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा. मैं उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और क्रिकेट जगत पर उनके नेतृत्व के सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्सुक हूं."