पणजी, 21 नवंबर : गोवा के मत्स्य पालन मंत्री नीलकांत हलारंकर (Neelkant Halarankar) ने सोमवार को कहा कि समुद्र तटीय राज्य के युवा अगर मत्स्य उद्योग में दिलचस्पी लेने लगें तो राज्य की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से उस पर निर्भर हो सकती है. ‘विश्व मत्स्य पालन दिवस’ (World Fishing Day) पर पणजी में पत्रकारों से बातचीत में हलारंकर ने कहा कि खनन की तरह ही राज्य की अर्थव्यवस्था में मछली उद्योग महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर युवा पीढ़ी मत्स्य उद्योग में दिलचस्पी लेने लगे तो राज्य की अर्थव्यवस्था बहुत हद तक उस पर निर्भर हो सकती है. हालांकि, भविष्य में हद से ज्यादा मछली पकड़ना भी समस्या बन सकता है. इसलिए हमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग करना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Mangaluru Blast: संदिग्ध आतंकी के वैश्विक आतंकी लिंक की हो रही जांच- एडीजीपी
मंत्री ने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने वाले युवाओं सहित राज्य के अन्य योग्य युवाओं से मत्स्य उद्योग में दिलचस्पी लेने और उसे विकसित करने को कहा.