अंबिकापुर, 11 जुलाई छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार को पृथकवास केंद्र में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरजु गांव के पृथकवास केंद्र में प्रदीप केरकेट्टा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केरकेट्टा बोरवेल खनन का कार्य करता था। वह इस महीने की दो तारीख को रायपुर से अपने गांव लौटने के बाद पृथकवास केंद्र में रह रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि केरकेट्टा को कोरोना वायरस संक्रमण का लक्षण नहीं था। हालांकि, उसकी मृत्यु के बाद उसके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि केरकेट्टा ने यह कदम क्यों उठाया है।
छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है। राज्य के रायगढ़, बलोद, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले में पिछले दो महीनों में मजदूरों ने आत्महत्या की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)