रायपुर, 23 दिसंबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और युवा कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान से पैदल मार्च निकाला और गिरफ्तारियां दीं।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नगर निगम के सामने सभा को संबोधित किया।
बैज ने राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया और कहा कि राजधानी रायपुर में सेंट्रल जेल के सामने गोलियां चलाई जाती हैं तथा रायपुर अब चाकूपुर बन गया है और राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
आंदोलन का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया।
चिब ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ''जिस तरह से अमित शाह ने संसद में बाबा साहब आंबेडकर का मजाक उड़ाया, हमारी मांग है कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए तथा पूरे देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।''
युवा कांग्रेस के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था तथा अनेक स्थानों पर मार्ग को अवरुद्ध किया गया था। जब आंदोलनकारी कार्यकर्ता आगे बढ़े तब उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति, मादक पदार्थों की बिक्री, बिजली की उच्च दरें और बेरोजगारी जैसे स्थानीय मुद्दे भी उठाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)