नयी दिल्ली, आठ अगस्त भारतीय युवा कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर यहां प्रदर्शन किया और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘भारत बचाओ संसद घेराव’ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण कुमार पांडेय के अनुसार, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब जंतर-मंतर से संसद की ओर घेराव के लिए बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया।
श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘मणिपुर में शांति बहाली की जगह केंद्र सरकार सच को कुचलने में लगी हुई है। बीते 90 दिन से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए?, मणिपुर पर बोलने में उन्हें लगभग 80 दिन क्यों लगे?, और उन्होंने आज तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?’’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा, ‘‘ मणिपुर आज इंसाफ मांग रहा है। अगर मणिपुर जल रहा है, तो भारत जल रहा है। इसलिए आज हम सिर्फ मणिपुर की नहीं, पूरे भारत के लिए संसद का घेराव कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)