नयी दिल्ली, आठ जुलाई कांग्रेस की युवा इकाई ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश भवन के निकट प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सरदार पटेल मार्ग स्थित उप्र भवन के निकट पहुंचे और नारेबाजी की।
यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे के मुताबिक, पुलिस ने श्रीनिवास और उनके साथियों को उप्र भवन से थोड़ी दूरी पर रोक दिया और श्रीनिवास समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया।
श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, ‘‘योगी जी ने हर समय यह दावा किया है कि उनकी सरकार में अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता है, जबकि विकास दुबे की घटना और उसके लिए राजनीतिक समर्थन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकार हत्यारों और अपराधियों को शरण देने के लिए दृढ़ है।’’
यह भी पढ़े | Earthquake In Assam: असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 2.7 मापी गई.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया है, जहां हर रोज व्यापक लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। 8 पुलिस अधिकारी मारे जाते हैं, लेकिन लगभग एक हफ्ते के बाद भी सरकार के पास अपराधी के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं है।’’
श्रीनिवास ने कहा, ‘‘जितनी पुलिस फोर्स उप्र भवन के बाहर मेरी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में लगायी। काश! सरकार ने कानपुर में विकास दुबे को पकड़ने में लगायी होती तो आज 8 पुलिसकर्मी जिंदा होते।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY