Earthquake In Assam: देश में भूकंप आने का सिलसिला लगातार जारी है. असम से खबर है कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आने पर धरती अचानक से हिलने लगी. जिसकी वजह से लोग घबरा कर अपने घरों और ऑफिस से निकलकर सुरक्षित जगह भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अब तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नही है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप (Earthquake ) असम के 49 किमी दक्षिण-पूर्व में तेजपुर दोपहर दो बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए. वहीं सोमवार की रात ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी.यह भी पढ़े: Delhi NCR Earthquake: भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, डरकर लोग घरों से निकले बाहर
असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake of magnitude 2.7 on the Richter Scale occurred 49 km Southeast of Tezpur, Assam, today at 14:26 IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/gb3mNfCOQR
— ANI (@ANI) July 8, 2020
देश में बार- बार आ रहे भूकंप के झटके को लेकर वैज्ञानिक परेशान है. समझने की कोशिश में लगे हैं पिछले कुछ दिन से देश में बार बार भूकंप क्यों आ रहें है. क्योंकि पिछले एक महीने से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, , श्रीनगर,मिजोरम आदि राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.