Balrampur Shocker: यूपी के बलरामपुर में नौकरी से निकाले जाने पर अस्पताल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शव बरामद (Watch Video)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के एक कमरे में रविवार शाम 30 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

(Photo Credits Twitter)

Balrampur Shocker: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के एक कमरे में रविवार शाम 30 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अखंड (30) के रूप में हुई है, जिसके पिता अस्पताल में सुरक्षा गार्ड हैं.

ख़ुदकुशी करने के बाद युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फांसी के फंदे पर लटका है. हालांकि युवक द्वारा अस्पताल के गार्ड रूम में फांसी लगाने के बाद इसकी सूचना मिलने पर स्टाफ के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार अखंड ने गार्ड रूम में पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. यह भी पढ़े: Hyderabad Shocker : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने काम के दबाव और नौकरी जाने के डर से की आत्महत्या

नौकरी जाने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान:

नौकरी से निकालने पर युवक ने ख़ुदकुशी!

युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में काम करता था. उसे नौकरी से निकाल दिया गया. जिससे डिप्रेशन में आकर उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि ख़ुदकुशी के पीछे असली वजह क्या है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

जानें मामले में पुलिस ने क्या कहा:

मामले में थाना वजीरगंज पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\