जयपुर, नौ दिसंबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 17 वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवक ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाने के बाद स्वयं को गोली मार ली।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी और यह पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
भीलवाड़ा के वृत्ताधिकारी नरेंद्र दायमा ने बताया कि युवक ने शुक्रवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान करोई थाना क्षेत्र के मेघरास गांव के यश व्यास के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि युवक ने यह कदम उठाने से पहले सोशल मीडिया मंच पर 'स्टेटस' लगाया था कि वह अपनी प्रेमिका के किसी और से शादी करने के फैसले से परेशान है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY