नयी दिल्ली, चार अप्रैल सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से फर्जी अकाउंट (प्रोफाइल) बनाने, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल नंबर साझा करने के आरोप में युवक (22) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है और एक 'कैटरर' के यहां श्रमिक के तौर पर काम करता है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़की और आरोपी संपर्क में आए। बाद में लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया और सारे संपर्क खत्म कर लिए। इसके बाद कुमार ने फर्जी अकाउंट बनाया।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उसने आरोप लगाया कि किसी ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और आपत्तिजनक तस्वीरें व उसका मोबाइल नंबर वहां साझा कर दिया।
डीसीपी ने बताया कि जांच के बाद कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुमार का मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल फर्जी आईडी बनाने के लिए किया गया था) बरामद कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)