देश की खबरें | सोशल मीडिया पर महिला को अश्लील संदेश भेजने के मामले में युवक गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई एक महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील, धमकी भरे और भद्दे संदेश पोस्ट करने के आरोप में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान पालम गांव निवासी सौरभ गोपाल के रूप में हुई।

यह भी पढ़े | तेलंगाना: कोरोना वायरस के कारण, 51 साल के मोहम्मद नूरुद्दीन ने 33 साल बाद उत्तीर्ण की दसवीं की परीक्षा, जानें पूरा मामाला.

उन्होंने कहा कि एक महिला ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसे एक फर्जी फेसबुक खाते से धमकी भरे और अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को अश्लील तस्वीरें और भद्दे संदेश भेजे। आरोपी ने महिला की निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के झारखंड में 826 नए मरीज पाए गए, 2 की मौत: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गोपाल महिला का पड़ोसी है और वह फर्जी फेसबुक खाता बनाकर उसे परेशान कर रहा था।

जांच में यह भी सामने आया कि गोपाल और महिला की दोस्ती थी लेकिन किसी मामूली बात पर विवाद होने के चलते महिला ने उसे डांट दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)