देश की खबरें | केरल में 'मार्को' की पायरेटेड प्रतियां वितरित करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

कोच्चि, 27 दिसंबर हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'मार्को' की पायरेटेड कॉपी प्रसारित करने के आरोप में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसमें उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं।

पुलिस ने बताया कि कोच्चि साइबर अपराध पुलिस ने अलुवा निवासी 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम पर पायरेटेड कॉपी का लिंक साझा किया था।

यह गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को निर्माता शेरिफ मोहम्मद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि फिल्म का पायरेटेड संस्करण सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि अपनी शिकायत में शेरिफ ने कहा कि फिल्म के अवैध वितरण से काफी वित्तीय नुकसान होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)