नयी दिल्ली, 27 मार्च : पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी.
वह निवर्तमान लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य हैं. आप ने जालंधर से सुशील रिंकू को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है. आप में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha election 2024: कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? सपा ने आजम खान की रामपुर सीट पर क्यों जताया भरोसा
साल 2023 में कांग्रेस छोड़ने के अगले ही दिन उन्हें जालंधर संसदीय क्षेत्र से आप उम्मीदवार घोषित किया गया था. सूत्रों ने बताया कि रिंकू पार्टी में शामिल होने के बाद अब भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.