UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन रविवार को सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास कार्यो का निरीक्षण किया.
वाराणसी, 28 नवम्बर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन रविवार को सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास कार्यो का निरीक्षण किया. UP: किसी दोस्त की तरह कंधे पर हाथ रखकर एक साथ चलने नजर आये पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुसार सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास का कार्य 1514.02 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रातः काल सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन एवं मत्था टेकने के पश्चात व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
मुख्यमंत्री मंदिर के निकट परियोजना और विस्तारीकरण कार्य स्थल पर पहुंचे तथा मौके पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्मित लंगर भवन का निरीक्षण किया.इस दौरान निर्माण निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर तत्काल कार्य पूरा कराए जाने की हिदायत दी.
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार का कोई विलंब नहीं होनी चाहिए. इस दौरान पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने सीरगोवर्धन में हो रहे पर्यटन विकास कार्य के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तार से अवगत कराया एवं बताया कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जाएंगे.इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 60 प्रतिशत जमीनो का अधिग्रहण किया जा चुका है, जहां पर पार्क बनना है, साथ ही श्री गुरु रविदास की कास्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)