लखनऊ, 29 अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने शनिवार को कहा कि ‘‘हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार’’ के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कदम उठाएगी।
कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘योगी सरकार हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कहा था, किसी भी प्रकार का लव जिहाद सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।''
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठा।
मुख्यमंत्री के सलाहकार का यह ट्वीट हाल ही में लखीमपुर खीरी और कानपुर में सामने आई कुछ घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है।
यह भी पढ़े | Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी.
इस सप्ताह की शुरुआत में लखीमपुर खीरी में एक किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपराध कबूल किया।
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘लव जिहाद’’ का मुद्दा जोर-शोर से उठा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)