मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) ने शनिवार यानि आज फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के रिटेल ऐंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स ऐंड वेयरहाउसिंग बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल के बीच यह समझौता 24 हजार 7 सौ 13 करोड़ रुपये में हुई है.
खबरों की माने तो दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता एक विशेष स्कीम के तहत हो रहा है जिसमें फ्युचर ग्रुप भविष्य में बिजनेस करने वाली कुछ कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Future Enterprises Limited) में विलय कर रहा है. रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है. वहीं फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस पर रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड का कब्जा होगा.
बता दें कि रिलायंस द्वारा डील पक्की होने की खबर के बाद से फ्यूचर इंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के बाद फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं गुरुवार को फ्यूचर इंटरप्राइजेज का शेयर 19.25 रुपये पर था, जो शुक्रवार को 20.20 रुपये पर पहुंच गया था.