Uttar Pradesh: अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
लखनऊ, 20 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा,''हिंदुजा समूह के प्रकाश जी और अशोक जी ने अभी मुझे डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाभी सौंपी है. मैं चाहूंगा कि सिर्फ चाभी नहीं, बल्कि जल्दी से जल्दी वो यहां अपना उत्पादन शुरू करें.''
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, ''उत्तर प्रदेश का बाजार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का बाजार उनका इंतजार कर रहा है.''इससे पहले योगी को हिंदुजा ग्रुप की तरफ से डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाभी और मोमेंटो प्रदान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों का अवलोकन भी किया और उनके फीचर्स के बारे में भी जानकारी ली.
हिंदुजा ग्रुप के अधिकारियों ने उन्हें ई व्हीकल्स की विशेषताओं से परिचित कराया. योगी ने हिंदुजा ग्रुप के प्रमुख लोगों और अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की. योगी ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अशोका लीलैंड के माध्यम से स्थापित होने जा रहा है। इसकी शुरुआत के लिए हिंदुजा ग्रुप, अशोक लीलेंड को शुभकामनाएं देता हूं.'' विडियो देखे:-
योगी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश का मतलब केवल उप्र नहीं है, उप्र का मतलब बिहार भी, मध्यप्रदेश भी और नेपाल भी, उप्र के साथ किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। ये सभी राज्य इस सुविधा का लाभ लेंगे.''इस अवसर पर हिंदुजा ग्रुप भारत के अध्यक्ष अशोक हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री एवं अन्य लोग मौजूद थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)