Uttar Pradesh: गाजियाबाद में येलो, ब्लैक और व्हाइट फंगस से संक्रमित मरीज की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

गाजियाबाद:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित और ब्लैक (Black Fungus), व्हाइट (White Fungus), येलो फंगस (Yellow Fungus) से ग्रस्त 59 वर्षीय एक मरीज की मृत्यु हो गयी. मरीज का उपचार कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को इस बारे में बताया. Mucormycosis: सिर्फ भारत में ही क्यों फैल रहा Black Fungus? जानें विशेषज्ञों की राय

शहर के राजनगर इलाके में हर्ष अस्पताल में आंख, नाक, गला (ईएनटी) रोग विशेषज्ञ डॉ बीपी त्यागी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘कुंवर सिंह का इलाज चल रहा था. लेकिन टॉक्सेमिया (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई.’’

त्यागी ने कहा कि सिंह शहर के संजय नगर से वकील थे और हाल में उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनसे संपर्क किया था. त्यागी ने कहा कि 24 मई को एंडोस्कोपी जांच के दौरान उनमें ब्लैक और व्हाइट के अलावा येलो फंगस का भी पता चला था. उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में मुरादनगर के 59 वर्षीय एक अन्य रोगी का भी इलाज चल रहा है, जिसमें येलो फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बता दें कि त्यागी ने आगे कहा कि मुरादनगर के रहने वाले राजेश कुमार के मस्तिष्क के पास फंगस संक्रमण का पता चला. उनका आधा जबड़ा हटा दिया गया है. उन्हें भी यही बीमारी (टॉक्सेमिया) थी, लेकिन संक्रमण का स्तर कम था. मरीज का अभी फंगस रोधी उपचार चल रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद में कोरोना के 1,957 उपचाराधीन मरीज हैं और संक्रमण से अब तक 432 लोगों की मौत हुई है.