ट्यूनिस (ट्यूनीशिया), 30 अक्टूबर जी साथियान और हरमीत देसाई की भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर ट्यूनिस टूर्नामेंट के फाइनल में इमैनुअल लेबेसन और एलेक्सांद्रे केसिन पर 3-1 की जीत से पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया।
साथियान और देसाई ने फ्रांसिसी जोड़ी को 11-9 4-11 11-9 11-6 से पराजित किया।
भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीत लिया था लेकिन वे लय खो बैठे जिससे फ्रांस की जोड़ी ने बराबरी हासिल की।
पर साथियान और देसाई ने वापसी करते हुए एक बार फिर बढ़त बना ली और इसके बाद उन्हें चौथा गेम और खिताब जीतने के लिये जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की व्यावसायिक कंपनी विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) ने ट्वीट किया, ‘‘साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई को डब्ल्यूटीटी ट्यूनिस में पुरूष युगल खिताब जीतने के लिये बधाई। ’’
भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में हंगरी के नानडोर एसेक्सी और एडम जुडी पर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)