पेरिस, आठ अप्रैल (एएफपी) कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 82,726 पर पहुंच गई।
एएफपी द्वारा अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11 बजे तैयार की गई तालिका से यह जानकारी मिली है।
चीन के वुहान में दिसंबर में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से अब तक 192 देशों में संक्रमण के 1,438,290 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से कम से कम 275,500 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
एएफपी के कार्यालय ने राष्ट्रीय प्राधिकारों तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिले आंकडों के आधार पर तालिका तैयार की है जो कुल संक्रमित लोगों की झलक भर पेश करती है, क्योंकि कई देश केवल गंभीर मामलों में ही जांच कर रहे हैं।
दुनियाभर में मंगलवार को जीएमटी समयानुसार 1900 बजे से संक्रमण के 41,107 नए मामले सामने आए हैं और 2,584 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में इस अवधि में सर्वाधिक 890 मौतें हुईं। इसके बाद स्पेन में संक्रमण से 757 मौतें हुईं।
फ्रांस और इटली बुधवार को अपने आंकड़े अपडेट करेंगे।
इटली में संक्रमण से 17,127 लोगों की मौत हो चुकी है, संक्रमण के यहां 135,586 मामले हैं और 24,392 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
स्पेन में 14,555 लोगों मौत हो चुकी है और 146,690 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
अमेरिका मौत के आंकड़े में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां संक्रमण के कुल मामले 399,929 हो गए हैं जिनमें से 12,911 लोंगो की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में 10,328 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी हैं और 109,069 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद ब्रिटेन का स्थान है जहां संक्रमण से 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 55,242 मामले हैं।
चीन ने अब तक 3,333 लोगों की मौत होने और संक्रमण के 81,802 मामलों की जानकारी दी है। यहां 77,273 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
मंगलवार को बारबाडोस, बेलीज और यूएस वर्जिन द्वीप ने कोरोना वायरस से पहली मौत होने की जानकारी दी।
यूरोप में अब तक संक्रमण के 750,276 मामले आ चुके हैं और 58,627 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और कनाडा में 13,309 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के 417,740 मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)