विदेश की खबरें | यूक्रेन में शांति के लिए आयोजित हो रहे सम्मेलन में हिस्सा लेंगे विश्व नेता
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस सम्मेलन में रूस स्पष्ट रूप से अनुपस्थित रहेगा।

सम्मेलन की मेजबानी कर रहे स्विट्जरलैंड अधिकारियों का कहना है कि 50 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष लेक ल्यूसर्न के नजदीक बुर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस सम्मेलन में शामिल होने वालों में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का नाम भी शामिल है। इस सम्मेलन में लगभग 100 प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इस सम्मेलन में भाग लेंगी, जबकि तुर्की और सऊदी अरब ने अपने विदेश मंत्रियों को भेजा है।

इस सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व निचले स्तर पर होगा।

चीन इस सम्मेलन में भाग नहीं ले रहा है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)