नयी दिल्ली, 17 अप्रैल भारत की 19 सदस्यीय पुरूष मुक्केबाजी टीम 30 अप्रैल से 14 मई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले अभ्यास शिविर के लिए सोमवार को ताशकंद रवाना हो गई।
छह बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिव थापा और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक भोरिया विश्व चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।
विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख डॉलर जबकि रजत पदक विजेता को एक लाख डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।
विश्व चैंपियनशिप में भारत के 13 मुक्केबाज भाग लेंगे लेकिन कई देशों में होने वाले अभ्यास शिविर के लिए छह अन्य मुक्केबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है। इनमें 2018 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल भी शामिल हैं।
ताशकंद में होने वाली चैंपियनशिप के लिए अभी तक 104 देशों के 640 मुक्केबाज पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें फ्रांस के सोफियान ओउमिहा, जापान के टोमोया तसुबोई और सिवोन्रेट्स ओकाज़ावा, अजरबैजान के लोरेन अल्फोंसो, कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव तथा क्यूबा के योएनलिस हर्नांडेज मार्टिनेज और जूलियो ला क्रूज जैसे सात मौजूदा विश्व चैंपियन भी शामिल हैं।
छह भार वर्ग- 51 किग्रा, 57 किग्रा, 63.5 किग्रा, 71 किग्रा, 80 किग्रा और 92 किग्रा में दो-दो भारतीय मुक्केबाज अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। रिजर्व मुक्केबाज भी मुख्य टीम के साथ गए हैं।
विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम : गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), सचिन सिवाच (54 किग्रा), मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक)।
अभ्यास शिविर के लिए भारतीय टीम: गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), अमित पंघाल (51 किग्रा), सचिन सिवाच (54 किग्रा), मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), वंशज (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), हेमंत यादव (71 किग्रा), सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), संजय (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) , संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक)।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)