कतर में वेतन नहीं मिलने को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

कोरोना वायरस महामारी के कारण कतर में अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और तेल के दाम भी निचले स्तर पर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में शुक्रवार को राजधानी दोहा के शीरेब जिले में 100 से अधिक व्यक्ति मुख्य सड़क अवरुद्ध कर तालियां बजाते और नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वेतन में देरी को लेकर 22 मई को बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों ने शीरेब क्षेत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, “मंत्रालय ने तत्काल जांच (मंत्रालय) के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि आने वाले दिनों में सभी को वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए।

साथ ही वेतन भुगतान न करने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

भरपूर तेल संपदा वाला खाड़ी देश कतर सस्ते विदेशी श्रमिकों पर निर्भर है जिनमें से अधिकतर भारत, श्रीलंका और नेपाल के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)