उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में बेरोजगारी से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या, तालाब के किनारे पेड़ से लटका मिला शव
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांदा (उत्तर प्रदेश), 26 मई: बांदा जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के एक मजदूर ने बेरोजगारी से परेशान होकर कथित रूप से फांसी (Suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली. ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार दोपहर कस्बे के कमासिन मार्ग में रहने वाले मजदूर सितार प्रजापति (35) का शव तालाब के किनारे लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है.

उन्होंने बताया कि मजदूर के पिता रामदीन के अनुसार उनका बेटा मिस्त्री का काम किया करता था लेकिन पिछले दो माह से कोई काम न मिलने से बेरोजगार था. इसी बेरोजगारी से परेशान होकर उसने संभवत यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 7,376 हुई

सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.