Actor Amir Khan: परिवार के साथ समय बिताने के लिए फिलहाल कुछ समय अभिनय नहीं करूंगा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह कुछ समय के लिए अभिनय नहीं करेंगे और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं जब कोई फिल्म करता हूं तो एक अभिनेता के तौर पर उसमें खो जाता हूं..इसके अलावा मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता.

Actor Amir Khan: परिवार के साथ समय बिताने के लिए फिलहाल कुछ समय अभिनय नहीं करूंगा
आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह कुछ समय के लिए अभिनय नहीं करेंगे और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं जब कोई फिल्म करता हूं तो एक अभिनेता के तौर पर उसमें खो जाता हूं..इसके अलावा मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता. इसलिए मैंने थोड़े दिन इससे दूर रहने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद एक फिल्म ‘चैंपियन’ पर काम शुरू करना था...उसकी कहानी व पटकथा बेहतरीन है. वह एक दिल को छूने वाली फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा आराम करना चाहिए.

मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ...’’ अभिनेता (57) ने दिल्ली में अपने बचपन के एक दोस्त द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं पिछले 35 साल से केवल काम कर रहा हूं और केवल काम पर ध्यान दे रहा हूं... मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए ठीक नहीं है जो मेरे करीब हैं. यह कई मायने में मेरे लिए भी सही नहीं है. यह मेरे लिए जीवन का अलग तरह से लुत्फ उठाने का समय है...’’ यह भी पढ़ें : भोजपुरी हसीना Neelam Giri ने बारिश में साड़ी पहनकर किया ऐसा डांस कि छुट गए लोगों के पसीने, देखें Hot Video

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगले साल के लिए उत्साहित हूं... अगले डेढ़ साल मैं पहली बार बतौर अभिनेता कोई काम नहीं करूंगा.’’

अभिनेता ने बताया कि फिल्म ‘चैंपियन’ के साथ वह बतौर निर्माता जुड़े रहेंगे क्योंकि उन्हें उसकी पटकथा काफी पसंद है और वह इसके लिए दूसरे अभिनेताओं से संपर्क करेंगे. इस बीच आमिर, काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का दूसरा हफ्ता भी शानदार, कुल कलेक्शन 134 करोड़

Nushrratt Bharuccha Bold Look: डीप रेड ड्रेस में नुसरत भरुचा का हॉट अवतार, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टनिंग तस्वीरें (View Pics)

Sarzameen Trailer Out: पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरज़मीन' का दमदार ट्रेलर रिलीज, 25 जुलाई से देखिए सिर्फ JioHotstar पर (Watch Video)

Ajey Movie Teaser: CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' का टीजर रिलीज, परेश रावल बोले- 'बाबा प्रकट होने वाले हैं!'

\