
मुंबई, 21 जून : मुंबई में एक कैब में यात्रा के दौरान एक एयरलाइन की 28 वर्षीय महिला पायलट के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में चालक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11:15 बजे हुई जब महिला दक्षिण मुंबई से घाटकोपर स्थित अपने घर जा रही थी.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात दक्षिण मुंबई के एक रेस्तरां में रात का खाना खाने के बाद उसके पति ने उसके लिए उबर कैब बुक की. महिला के अनुसार, कैब चालक ने यात्रा के 25 मिनट बाद मार्ग बदल दिया और कैब में दो पुरुषों को बैठा लिया, जिनमें से एक ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. यह भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, माओवाद विरोधी रणनीति को मजबूत करने पर जोर
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह व्यक्ति उस पर चिल्लाई तो उसने उन्हें धमकाया और कैब चालक ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. अगली सुबह जब महिला पायलट ने अपने पति को घटना के बारे में बताया तो दंपति ने घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.