महिला आयोग ने नोएडा में महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर नेता की गिरफ्तारी की मांग की

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने नोएडा में एक महिला से कथित रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में एक नेता की गिरफ्तारी की मांग की है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नयी दिल्ली, छह अगस्त : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने नोएडा में एक महिला से कथित रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में एक नेता की गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपी श्रीकांत त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा किया है और सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आयीं, लेकिन मामले के बाद से पार्टी की स्थानीय इकाई ने उनसे दूरी बना ली है.

यह घटना हाल में नोएडा के सेक्टर-93 बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हुई. त्यागी यहां पौधरोपण करना चाहते थे, लेकिन महिला ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. हालांकि, नेता ने दावा किया कि ऐसा करना उनका अधिकार है. यह भी पढ़ें : गुजरात : उपराष्ट्रपति नायडू ने पोरबंदर में महात्मा गांधी के जन्मस्थान का दौरा किया

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें से एक में त्यागी महिला के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल करते और मारपीट करते दिख रहे हैं. नेता ने महिला के पति के लिए भी कथित तौर पर अभद्र का इस्तेमाल करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की.

Share Now

\