महिला आयोग ने Saina Nehwal के खिलाफ अनुचित टिप्पणी को लेकर सिद्धार्थ का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने को कहा
साइना नेहवाल और सिद्धार्थ (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने ट्विटर (Twitter) से कहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ ‘भद्दा और अनुचित’ ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए. इसके साथ ही, उसने महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) से कहा है कि सिद्धार्थ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. सिद्धार्थ ने साइना के खिलाफ यह टिप्पणी उनके उस ट्वीट को लेकर की, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर किया था. Saina Nehwal नहीं करेंगी परिणीति चोपड़ा की फिल्म का प्रमोशन? ये अहम जानकारी आई सामने

महिला आयोग का कहना है कि अभिनेता की यह टिप्पणी नारी विरोधी, महिला की लज्जा को भंग करने वाली, अपमानजक और महिलाओं की गरिमा पर चोट पहुंचाने वाली है. उसने कहा कि अभिनेता द्वारा की गई ‘भद्दी और अनुचित‘ टिप्पणी का संज्ञान लिया गया है.

आयोग ने कहा, ‘‘महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वे इस मामले की तत्काल जांच कराएं और कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए. आयोग ने अभिनेता के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रएवाई के लिए कहा है.’’

महिला आयोग ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेखा शर्मा ने ‘ट्विटर इंडिया’ के स्थानीय शिकायत अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि सिद्धार्थ का ट्विटर अकाउंट तत्काल ब्लॉक किया जाए. अपनी टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘कुछ भी अपमानजनक कहने का इरादा नहीं था, न ही कहा गया और न ऐसा कुछ संकेत किया गया.’’ बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने साइना नेहवाल का समर्थन किया है और सिद्धार्थ की टिप्पणी की निंदा की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)