महिला खिलाड़ियों, कलाकारों ने नए संसद भवन का दौरा किया
New Parliament (Photo Credit: @UpendrraRai/X)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर कई महिला खिलाड़ियों और फैशन, सिनेमा, नृत्य और संगीत के क्षेत्र से जुड़ी कई कलाकारों ने मंगलवार को यहां नए संसद भवन का दौरा किया और महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार की सराहना की. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया. इस विधेयक को आधिकारिक तौर पर ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है। विधेयक को पेश किये जाने के अवसर पर विशेष आमंत्रित लोगों में कुछ सफल महिलाएं भी शामिल थीं.

इनमें प्रमुख रूप से अभिनेत्री कंगना रनौत और ईशा गुप्ता, फैशन डिजाइनर रीना ढाका, गायिका-नृत्यांगना सपना चौधरी, पद्म श्री पुरस्कार विजेता नृत्यांगना नलिनी और कमलिनी और गायिका पद्म श्री सुमित्रा गुहा शामिल हैं. रनौत ने इस दिन को देश और देश की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया और महिलाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा आज कोई अन्य विधेयक ला सकती थी, लेकिन उन्होंने महिला सशक्तिकरण को चुना. यह उनकी सोच को दर्शाता है. मुझे लगता है कि देश सक्षम हाथों में है.”

ईशा गुप्ता ने कहा, “यह एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है। यह आरक्षण विधेयक महिलाओं को समान अधिकार देगा और यह हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वादा किया और इसे पूरा किया.” फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने कहा, “यह देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी जीत है। महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम था, हालांकि वे हमारे देश और समाज का बराबर का हिस्सा थीं.” अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान नेहा राठी ने कहा कि यह खुशी की बात है और “अब अधिक महिलाएं राजनीति में आएंगी और सभी पदों पर महिलाएं काबिज होंगी.” अर्जुन पुरस्कार विजेता एक अन्य पहलवान अलका तोमर ने कहा कि यह विधेयक महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)