
बेंगलुरु, 27 मार्च : कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक महिला का शव एक सूटकेस में मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताा कि महिला की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि महिला का पति राकेश राजेंद्र खेडेकर अपराध के बाद पुणे भाग गया.
इसने बताया कि हत्या के सिलसिले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मकान मालिक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि महिला और उसका पति पिछले महीने बेंगलुरु आये थे और हुलीमायु पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड्डाकम्मानहल्ली गांव में एक फ्लैट में रह रहे थे. यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में पारिवारिक समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विवाद, पांच हिरासत में
उन्होंने बताया कि महिला का शव सूटकेस में मिला है. उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं. उन्होंने कहा, "आरोपी को पुणे में हिरासत में लिया गया है और उसे बेंगलुरु लाया जा रहा है. उससे पूछताछ के बाद हत्या का मकसद पता चलेगा."