देश की खबरें | दहेज को लेकर हुए विवाद में महिला की पति ने की हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अगस्त मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में रविवार को दहेज को लेकर हुए विवाद में एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झिंझाना थाना क्षेत्र के मसुरा गांव में दहेज को लेकर हुए विवाद के चलते इसराइल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नरगिस (35) की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी।

क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ताहिर ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी इसराइल दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था और इसी बात को लेकर उसकी नरगिस से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।

मौर्य के मुताबिक, ताहिर ने बताया कि पूर्व में पति से हुए विवाद के बाद उनकी बेटी मयके आ गई थी, लेकिन एक सप्ताह पहले उसका पति उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह उसे परेशान नहीं करेगा। महिला की छह महीने की बेटी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)