कोट्टायम (केरल), 24 फरवरी : केरल के कोट्टायम जिले में आधी रात को घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति और बेटा झुलस गये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना में मारी गई 70 वर्षीय राजम आग लगने के वक्त दो मंजिला इमारत के भूतल पर सो रही थी. हालांकि अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय लोगों ने महिला और उसके पति सेल्वाराज को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया.
आग लगने से फैले धुंए के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में महिला के पति सेल्वराज (76) के अलावा, उनका बेटा विनेश (30) भी घायल हो गया. दोनों को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : National Science Day: 28 फरवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, जानें इसकी खासियत
विनेश घर में पहली मंजिल पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहा था और आग पहले ही ऊपरी मंजिल तक फैल चुकी थी. पत्नी और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद विनेश खुद को आग से बचाने के लिए पहली मंजिल से कूद गया.
पुलिस ने कहा कि आग रात करीब साढ़े 12 बजे लगी थी और आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है.













QuickLY