कोलकाता, 25 अप्रैल यहां के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना वायरस संक्रमित पायी गई। महिला को आठ किलोमीटर दूर अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है जबकि उसके चार दिन के बच्चे को जन्म लेने वाले अस्पताल में ही रखा गया है।
निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि नवजात को पृथक वार्ड में रखा गया और उसकी भी जांच की जा रही है कि वह संक्रमण की चपेट में तो नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को जब करीब 30 वर्षीय महिला को दक्षिण कोलकाता स्थित रोडोन स्ट्रीट के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया तो उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।
उन्होंने कहा, '' उसी दिन सर्जरी के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।''
अगले दिन, मां ने बुखार की शिकायत की और फिर उसके नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए।
अधिकारी ने कहा, '' 23 अप्रैल को जांच नमूने के नतीजे से पता लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। हमारा अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के लिए नहीं है तो ऐसे में तुरंत महिला को आनंदपुर के निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।''
उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। साथ ही ऑपरेशन थियेटर समेत पूरी इमारत को संक्रमण मुक्त किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)