Uttar Pradesh: पति के खुदकुशी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने घर में आग लगाकर दी जान
आग में जलने की प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने सोमवार को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, तीन माह पहले आर्थिक तंगी की वजह से उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि बहुआ कस्बा के जवाहर नगर कंजरन डेरा मुहल्ले की पेशे से मजदूर महिला शहनाज (30) ने अपने घर के कमरे में आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

उन्होंने महिला के पड़ोसियों के हवाले से कहा कि आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। तीन माह पूर्व उसके पति बफाती ने भी आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एसएचओ ने बताया कि महिला की तीन बेटियां जोया (आठ), फलक (पांच) और हया (तीन साल) हैं, जिन्हें महिला ने आग लगाने से पहले मदरसा भेज दिया था. यह भी पढ़े: मुंबई: बार्क के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने पत्नी से झगड़े के बाद की आत्महत्या

तिवारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव उसके सरकी गांव निवासी पिता तबरेज को सौंप दिया गया है और घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)