Uttar Pradesh: बेटे को बचाने की कोशिश में जलकर राख हुई महिला, कंकाल घर की सीढ़ियों पर मिला

पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि किला थाना क्षेत्र के कटरा मानराय (बड़ा बाजार) में कारोबार करने वाले पंकज अरोड़ा का घर गोदाम के ऊपर ही है. बृहस्पतिवार रात दीपावली की धूम के बीच करीब साढ़े आठ बजे अरोड़ा के मकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते घर एवं गोदाम आग का गोला बन गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि किला थाना क्षेत्र के कटरा मानराय (बड़ा बाजार) में कारोबार करने वाले पंकज अरोड़ा का घर गोदाम के ऊपर ही है. बृहस्पतिवार रात दीपावली की धूम के बीच करीब साढ़े आठ बजे अरोड़ा के मकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते घर एवं गोदाम आग का गोला बन गया. उन्होंने बताया कि अरोड़ा उनकी पत्नी अलका और आठ वर्षीय बेटी किसी तरह भागकर बाहर आ गए, जबकि दो वर्ष का बेटा अंदर ही फंस गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद अलका उसे बचाने के लिए आग की लपटों में घुस गई, हालांकि बेटे को तो पड़ोसियों ने छत के सहारे बचा लिया लेकिन अलका अंदर ही फंस गयी और जलकर खाक हो गयी. उन्होंने बताया कि उसका कंकाल घर की सीढ़ियों पर मिला. यह भी पढ़ें :बुरी आत्मा का साया हटाने के नाम पर लूटने वाला ठग गिरफ्तार, 301 ग्राम सोना बरामद

कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और अलका के अवशेष पोस्टमार्टम लिए भेज दिये गये हैं.

आग इतनी भीषण थी कि भोर होने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लपटों पर काबू पाने की जद्दोजहद करती रहीं.

Share Now

\