देश की खबरें | महिला ने मिट्टी का तेल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 31 अगस्त घरेलू कलह से तंग एक महिला ने सोमवार को यहां कथित रूप से खुद पर मिट्टी का तेल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी ।

महिला के साथ उसकी एक वर्षीया पुत्री भी थी जिसे लोगों ने उससे खींचकर अलग किया और सुरक्षित बचा लिया ।

यह भी पढ़े | Ganpati Visarjan 2020: मुंबई पुलिस ने शहर में 35,000 कार्मिकों को तैनात किया, 5000 से अधिक सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी.

पुलिस के अनुसार, घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड पर हुई जहां लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों की सहायता से आग बुझाई ।

उसके बाद तत्काल महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है ।

यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना के 1466 नए केस: 31 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

महिला की पहचान सेवलाकलां निवासी 28 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है । पूनम का पति एक दुकान में बढई का काम करता है ।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गृहकलेश के चलते पूनम ने यह कदम उठाया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)