देश की खबरें | मुंबई में एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

मुंबई, 12 जुलाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मुंबई में एक महिला को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ 'हशीश' जब्त की। एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के अनुसार रविवार को जब्त किया गया प्रतिबंधित पदार्थ जम्मू कश्मीर से यहां लाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके से हुसैन बी (45) नाम की महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.8 किलोग्राम हशीश बरामद किया।

उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने आगे बताया कि एनसीबी ने अभियान के दौरान यह भी पाया कि हाल ही में ड्रग तस्कर नाबालिगों और महिलाओं का इस्तेमाल प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी के लिए कर रहे थे।

इससे पहले एनसीबी ने शनिवार रात यहां माहिम इलाके से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि आरोपी कथित तौर पर युवाओं को ड्रग्स बेचता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)