ENG vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 287 का टारगेट, मार्नस लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक; क्रिस वोक्स ने चटकाए चार विकेट

स्टोइनिस ने लियम लिविंगस्टोन पर छक्का और चौका जड़ने के बाद एक और बड़ा शॉट खेला जिसे जॉनी बेयरस्टॉ ने डीप मिडविकेट पर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया. जंपा ने मिशेल स्टार्क (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की उपयोगी साझेदारी की. वोक्स ने इन दोनों को पारी के आखिरी ओवर में आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 300 रन तक नहीं पहुंचने दिया.

मार्नस लाबुशेन (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के चार विकेट के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 286 रन पर आउट करके उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. वोक्स ने 54 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा आदिल राशिद और मार्क वुड ने दो-दो विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को आउट करने में सफल रहा.

मार्नस लाबुशेन (83 गेंद पर 71 रन) ने स्टीव स्मिथ (52 गेंद पर 44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 और कैमरन ग्रीन (52 गेंद पर 47) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने का प्रयास किया. निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस (32 गेंद पर 35) और एडम जंपा (19 गेंद पर 29) ने उपयोगी योगदान दिया. ENG vs AUS, World Cup 2023 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने रखा 287 रनों का टारगेट, मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी सौंपी और फिर तेज गेंदबाज वोक्स ने पहले छह ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (11) और डेविड वार्नर (15) को पवेलियन भेजकर कप्तान जोस बटलर का फैसला सही साबित किया. इन दोनों बल्लेबाजों की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कैच के रूप में गई.

लाबुशेन और स्मिथ ने संभलकर बल्लेबाजी की और किसी तरह के जोखिम भरे शॉट नहीं खेलकर स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया. जब इन दोनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए सरदर्द बनती जा रही थी तब बटलर ने दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगाया.

इस बार लेग स्पिनर राशिद ने स्मिथ और जोश इंग्लिश (03) को लगातार ओवर में आउट करके अपने कप्तान को निराश नहीं किया. इन दोनों ने शॉर्ट थर्ड मैन पर मोईन अली को कैच दिया. लाबुशेन 63 गेंद पर 50 रन पर पहुंचे, जो उनका वनडे में दसवां अर्धशतक है. वह जब सहजता से रन बटोर रहे थे तब मार्क वुड ने उन्हें पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई.

लाबुशेन ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. अब जिम्मेदारी दो ऑलराउंडर ग्रीन और स्टोइनिस पर टिकी थी. यह दोनों डेथ ओवरों के लिए मंच तैयार कर रहे थे, लेकिन तभी डेविड विली ने ग्रीन का लेग स्टंप थर्राकर उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया.

स्टोइनिस ने लियम लिविंगस्टोन पर छक्का और चौका जड़ने के बाद एक और बड़ा शॉट खेला जिसे जॉनी बेयरस्टॉ ने डीप मिडविकेट पर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया. जंपा ने मिशेल स्टार्क (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की उपयोगी साझेदारी की. वोक्स ने इन दोनों को पारी के आखिरी ओवर में आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 300 रन तक नहीं पहुंचने दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Ahmedabad Australia Australia and England australia vs england BCCI Cricket World Cup Cricket World Cup 2023 England england and australia England vs Australia ICC ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 ICC World Cup ICC World Cup 2023 Jasprit Bumrah Jos Buttler Narendra Modi Stadium ODI World Cup odi world cup 2023 Pat Cummins Rohit Sharma Shubman Gill Team India Virat Kohli World Cup world cup 2023 अहमदाबाद आईसीसी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का पहला मैच ऐतिहासिक घटनाएं ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेल कप ऑस्ट्रेलिया लीड पारी जसप्रीत बुमराह जोस बटलर टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम पैट कमिंस बीसीसीआई रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली शुभमन गिल

\