आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से चार मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है. इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अबतक महज एक ही मुकाबला जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोट बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 286 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 287 रन बनाने हैं.
Chris Woakes' fourth wicket ends the innings!
Have Australia got enough on the board?https://t.co/JIh6Llcs6C | #ENGvAUS | #CWC23 pic.twitter.com/fpxOhm0uuR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 4, 2023