
कोलकाता, एक फरवरी तेज गेंदबाज सूरज सिंधू जायसवाल और सुमित मोहंता के मिलकर झटके गए सात विकेट की बदौलत बंगाल ने शनिवार को यहां एलीट ग्रुप सी मैच में पंजाब पर पारी और 13 रन से जीत दर्ज की।
बोनस अंक की इस जीत से बंगाल इस रणजी ट्रॉफी सत्र में अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही।
बंगाल के सात मैच में 21 अंक हैं जिससे वह पहले ही क्वालीफाई कर चुकी केरल (28) और हरियाणा (26) से पीछे है।
पंजाब ने तीन विकेट पर 64 रन से खेलना शुरू किया और टीम 35.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई जिसमें बंगाल के तेज गेंदबाज जायसवा ने 69 रन देकर चार और मोहंता ने 29 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।
मयंक मार्कंडेय ने 31 गेंद में 25 रन बनाये।
वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में निशांत सिंधू ने महज 184 गेंद में 15 चौके और चार छक्के की मदद से 165 रन बनाये जिससे हरियाणा ने पहली पारी में 450 रन बनाकर कर्नाटक पर 146 रन की बढ़त हासिल की।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 67 गेंद में सात चौके से 43 रन बनाये जबकि देवदत्त पडीक्कल 61 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे कर्नाटक ने दूसरी पारी में स्टंप तक 32 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए थे।
मेजबान टीम अभी 38 रन से पिछड़ रही है। कर्नाटक नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)