देश की खबरें | नम आंखों से प्रधानमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में राजग एक भी सीट नहीं जीत सका: द्रमुक

चेन्नई, 17 जून द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ में सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की बैठक में ‘नम आंखों’ के साथ कहा था कि वे तमिलनाडु में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सके।

मुरासोली ने अपने 17 जून के संस्करण में कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) यह नहीं बताया कि वे क्यों नहीं जीत सके। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इसकी वजह पता नहीं है। अगर उन्हें पता भी है तो भी वे इसकी वजह नहीं बताएंगे और वे इसका खुलासा नहीं करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘तमिलनाडु में द्रमुक नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पिछले पांच वर्षों से फासीवादी भारतीय जनता पार्टी खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ रहा है।’’

द्रमुक और उसके सहयोगियों ने जमीनी स्तर पर अभियान के जरिए लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की और राज्य की सभी 39 सीट पर कब्जा जमाया।

दैनिक अखबार में कहा गया कि द्रमुक अध्यक्ष ने 15 जून को कोयंबटूर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जीत को द्रमुक कार्यकर्ताओं, इंडिया घटक के दलों के कार्यकर्ताओं और गठबंधन दलों के सभी नेताओं को समर्पित किया।

इसमें कहा गया, ‘‘हां, आज की राजनीति में द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन एक असाधारण नेता हैं।’’ इसमें यह भी कहा गया कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिली।

द्रमुक और उसके सहयोगियों ने तमिलनाडु के अलावा पड़ोसी पुदुचेरी की एकमात्र सीट भी अपने नाम की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)