हैदराबाद, 19 जून केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्र हित, धर्म की रक्षा और समाज की एकता के लिए काम करेंगे तथा तेलंगाना में अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए निधि लाने का प्रयास करेंगे।
केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद, तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार पहुंचे कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि बतौर मंत्री उनकी पदोन्नति का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके कठिन परिश्रम को जाता है।
कुमार ने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि उनके जैसा व्यक्ति करीमनगर में एक पार्षद से केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंच जाता है।
करीमनगर पहुंचने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया एवं उनपर फूल बरसाये।
कुमार ने याद किया कि जब वह तेलंगाना की पिछली भारत राष्ट्र समिति सरकार के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लाठियां खाईं, उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये गये, उन्हें नजरबंद किया गया।
उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम एवं बलिदान के कारण अब यह सम्मान मिला है ।
उन्होंने कहा कि यह पद पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित है।
संजय कुमार ने कहा, ‘‘ मैं केंद्रीय मंत्री होने की इस जिम्मेदारी का उपयोग पद का लाभ उठाने या गलत तरीके से धन अर्जित करने के लिए नहीं, बल्कि देश और धर्म की रक्षा करने तथा समाज को एकजुट करने, तेलंगाना में एवं करीमनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए निधि लाने में करूंगा। पद के दुरूपयोग का सवाल ही नहीं है।’’
कुमार संसदीय चुनाव में सवा दो लाख से अधिक मतों के अंतर से करीमनगर लोकसभा सीट से फिर से चुने गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)