देश की खबरें | ‘इंडिया’ गठबंधन को भाजपा के खिलाफ ताकत बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे: सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि इस गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक ‘प्रभावी ढाल एवं ताकत’ बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कार्य समिति की बैठक के बाद पारित एक प्रस्ताव में विपक्षी सांसदों के निलंबन की निंदा करते हुए यह आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि उसको चुनौती देने के लिए विपक्ष मौजूद नहीं रहे।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘सीडब्ल्यूसी संसद के दोनों सदनों से ‘इंडिया’ के 143 सांसदों के निलंबन की कड़े शब्दों में निंदा करती है। ये सांसद सिर्फ़ यह मांग कर रहे थे कि गृहमंत्री लोकसभा में 13 दिसंबर 2023 को हुई ख़तरनाक घटनाओं और दो आरोपियों को सदन में प्रवेश दिलवाने वाले मैसूर के भाजपा सांसद की भूमिका पर बयान दें।’’

कार्य समिति ने दावा किया ‘‘सांसदों का निलंबन यह सुनिश्चित करने के लिए भी किया गया कि विपक्ष मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए मौजूद नहीं रहे। बड़े पैमाने पर सांसदों के निलंबन के बाद तीन दमनकारी अपराधिक विधेयक पारित करवाए गए।’’

उसने यह भी कहा कि कार्य समिति की यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव लडने के लिए जल्द पूरी तरह से तैयार होने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करती है, एक पार्टी के रूप में भी और ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य के रूप में भी।

कार्य समिति का कहना है, ‘‘हम उस दृढ़ संकल्प को भी दोहराते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन को भाजपा और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ एक प्रभावी ढाल और ताक़त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।’’

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस कार्य समिति की यह बैठक इस बात की सराहना करती है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ठीक एक सप्ताह बाद हमारे स्थापना दिवस 28 दिसंबर को नागपुर में आयोजित होने वाली ‘हैं तैयार हम’ रैली इस लिहाज़ से एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।’’

उसने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राज्यों की अलग-अलग समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिससे तैयारियों को दिशा मिल रही है। इसके अलावा, कार्य समिति व्यापक जन भागीदारी के माध्यम से पार्टी की वित्तीय स्थिति को मज़बूत करने के लिए शुरू किए गए नए अभियान का स्वागत करती है। कार्य समिति का प्रत्येक सदस्य सुनिश्चित करेगा कि यह अभियान लगातार आगे बढ़ता रहे।’’

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है, ‘‘आर्थिक असमानताएं बढ़ती जा रही हैं, आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं और नौकरियों का अकाल युवाओं के मन पर भारी बोझ बन गया है। प्रधानमंत्री के दावों और हक़ीक़त में ज़मीन आसमान का फ़र्क है। सामाजिक ध्रुवीकरण की समस्या गहराती जा रही है और इसे चुनावी लाभ के लिए जानबूझकर ख़तरनाक ढंग से प्रोत्साहित किया जा रहा है।’’

कार्य समिति ने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र ख़तरे में है और संविधान के तहत नागरिकों को जो स्वतंत्रता मिली हुई है, उन पर आक्रमण हो रहे हैं।

उसने कहा, ‘‘कार्य समिति हमारे विशाल संगठन के सभी सदस्यों से आशा और विश्वास के साथ एकजुट होने और चुनाव अभियान में समर्पण और अनुशासन के साथ ख़ुद को पूरी तरह से झोंक देने का आह्वान करती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)