नयी दिल्ली, 17 जुलाई : असंसदीय शब्दों को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह सदन में सामान्य तरीके से बोलेंगे और देखेंगे कि क्या वहां सार्थक आलोचना को दबाने के लिए सख्ती से इन शब्दावली को लागू किया जाता है. यह भी पढ़ें : यूपी में टीवी क्राइम शो से प्रेरित 5 लड़कों ने 7 साल की बच्ची को किया अगवा
थरूर ने ‘पीटीआई-’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि यह सूची उन शब्दों का संकलन है जिसे पिछले कुछ सालों में विभिन्न पीठासीन अधिकारियों ने असंसदीय माना है और असल मुद्दा यह है कि इसे व्यवहार में किस तरह से अपनाया जाता है.