Elon Musk on Twitter Resignation: अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति मिलते ही इस्तीफा दे दूंगा
एलन मस्क (Photo: Facebook)

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 21 दिसंबर : ट्विटर के मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति’’ मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे. मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा. उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा.’’

गौरतलब है कि मस्क (51) ने रविवार को एक ‘पोल’ में ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं. यह भी पढ़ें : Elon Musk Will Resign: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, Twitter के CEO पद से देंगे इस्तीफा

इस ‘सर्वेक्षण’ पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना’ का विकल्प चुना था. मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा.’’